शिक्षा के साथ खिलवाड़, बिना मान्यता वाले स्कूल पर कार्रवाही

खबरें अभी तक। यूपी के जालौन में बीते वर्षों से शिक्षा के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है.  गली कूचों में लोग मानक विहीन विद्यालय संचालित करके बच्चों का भविष्य चौपट करने में तुले हुए हैं.

परंतु योगी सरकार द्वारा शिक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे लोगों पर शिकंजा कसने की पुरजोर कोशिश की जा रही है और जनपद की पांचो तहसीलों में जैसे कोंच ,जालौन, माधौगढ़, कालपी और उरई में 3 सदस्यी टीम गठित कर गैर मान्यता के चलाये जा विद्यालयों को सीज का काम शुरू क दिया है.. और बच्चों के अभिभावकों से अपील की है की उनका भविष्य सुधारे व जांच परख कर  ही प्रवेश बच्चों का स्कूल में प्रवेश कराये.