17 अगस्त से शुरु होगा विधानसभा का मानसून सत्र

खबरें अभी तक। हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र इस बार 17 अगस्त से शुरु हो सकता है और 22 अगस्त तक चलने के आसार हैं। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में बीजेपी विधायक दल की बैठक में मानसून सत्र को लेकर फैसला लिया गया ।विधानसभा का मानसून सत्र 17 अगस्त को शुरु होने की संभावना है।  जिसके बाद 18 को शनिवार और 19 को रविवार की छुट्टी रहेगी।

जिसके बाद 20 अगस्त को सोमवार को दोपहर दो बजे के बाद सदन की कार्यवाही शुरु हो सकती है।विधानसभा के मानसून सत्र में इस बार हुड्डा सरकार की रेगुलराइजेशन पॉलिसी के हाइकोर्ट से रद्द होने के बाद करीब 4600 कर्मचारियों की नौकरी पर लटकी तलवार को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।