शाह और नीतीश के बीच मुलाकात आज, 2019 को लेकर होगी बात

खबरें अभी तक। बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर तल्ख बयानबाज़ियों के बाद अब सबकी नज़रें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आज होने वाली बैठक पर टिकी हैं. हालांकि जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और नीतीश कुमार ने लोक संवाद के दौरान दोनों दलों के बीच बेहतर रिश्तों का दावा किया है, लेकिन जेडीयू चाहती है कि सीटों के तालमेल को लेकर बीजेपी का रूख अमित शाह और नीतीश कुमार की बैठक में ही साफ हो जाए.

लोकसभा चुनाव में अब करीब 8 महीने बचे हैं लेकिन एनडीए के सभी घटक दलों ने बीजेपी पर सीटों के बंटवारे को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. बीजेपी के रणनीतिकार चाहते हैं कि सीटों का बंटवारा 2014 लोकसभा चुनाव के अनुसार हो, जिसमें बीजेपी के हिस्से बिहार से 22 सीटों पर जीत मिली थी.

रामविलास पासवान की लोजपा और उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा के साथ मिलकर गठबंधन में बीजेपी ने 30 सीटें लड़ी थी. बीजेपी करीब 22 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है और बड़े भाई की भूमिका चाहती है. लेकिन दूसरी तरफ जेडीयू 2015 लोकसभा चुनावों का हवाला देकर बड़े भाई की भूमिका चाहती है