कमिश्नर ने की अनूठी पहल, आवारा कुत्तो से निपटने का उठाया कदम

खबरें अभी तक। पंचकूला नगर निगम कमिश्नर ने अनूठी पहल की है पंचकूला देश और हरियाणा का पहला ऐसा जिला बन गया है. जहां आवारा कुत्तो की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने समाधान ढूंढ निकाला है. निगम ने ऐसी डिवाइस मंगवाई हैं. जिनके लगने से आवारा कुत्ते आसपास भी नही नजर आएगे.

शुरुआती दौर में ये डिवाइस पार्कों में लगाई जाएंगी. ओर डिवाइस की किरणें पड़ने से मात्र आधा किमी तक कुत्ते दिखाई नहीं देंगे. और वही नगर निगम कमिश्नर राजेश जोगपाल ने बताया कि आवार कुत्तो द्वारा लोगों को काटने के मामले सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है. शुरुआती दौर में ऐसे डिवाइस खरीदे हैं.

जिनकी रेंज 20 फुट तक है…अभी तक ये डिवाइस सिर्फ विदेशों में ही इस्तेमाल हो रहा है. नगर निगम कमिश्नर ने डिवाइस का टेस्ट करते हुए दिखाया कि ज्यादा भौंकने और देखते ही काट लेने वाला आवारा कुत्ता इस डिवाइस से निकलने वाले रेंज से घबराकर भाग जाता है.