मौसम में आएगा बदलाव, तीन दिनों तक मौसम रहेगा सुहाना

खबरें अभी तक। उत्तर भारत में आज से एक बार फिर मौसम करवट लेगा. मौसम विभाग ने अच्छी बारिश का अनुमान जताया है. जिसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है. हालांकि बीते दिन कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई है और आज ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.

बात अगर उत्तराखंड की करें तो अगले 36 घंटों में तेज बारिश होने की संभावना है. तो वहीं हिमाचल में भी आज से 15 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं अगर दिल्ली की बात करें तो बीते दिन मौसम अचानक खराब होने के कारण लखनऊ से दिल्ली आने-जाने वाले विमान काफी लेट लतीफ रहे।

इसकी वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. जिससे पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है… वहीं आज कई स्थानों पर बादल छाए होने से मौसम में थोड़ा बदलाव है. और अगले कुछ घंटों में भारी बारिश हो सकती है।