कुलभूषण से मिलने के लिए मां और पत्नि को मिला महज़ 30 मिनट

खबरें अभी तक। एक मां को अपने बोटो से मिलने के लिए महज़ 30 मिनट. वैसे तो ऐसे कई भारतीय नागरिक हैं जो पाकिस्तान के जेल में बंद हैं. जिनमे से एक भारतीय  नागरिक  कुलभूषण जाधव जो पिछले कई सालों से पाकिस्तान की जेल में बंद हैं.कई जब्दोजहड़ के बाद भी मामला वाही के वहीँ अटका हैं, बता दें,पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां उनसे मिलने के लिए इस्लामाबाद पहुंच गईं हैं. विदेश मंत्रालय में जाधव से मिलने पहुंची मां और पत्नी ने गाड़ी से उतरते ही पहले सबको नमस्ते किया और उसके बाद आगे बढ़ गईं.

इससे पहले, एयरपोर्ट पर उतरने के बाद दोनों को सख्त सुरक्षा के बीच पहले भारतीय हाइ कमिशन ले जाया गया था. जहां से फ्रेश होने के बाद दोनों को विदेश मंत्रालय जाधव से मिलने ले जाया गया. इस दौरान इस्लामाबाद में भारतीय उपउच्चायुक्त जेपी सिंह भी मौजूद रहे. जाधव को अपने से परिवार से मिलने के लिए आधे घंटे का समय दिया गया है.पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, दोनों को पहले भारतीय हाइ कमिशन में ब्रीफ किया गया.

आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर ऐंटी टेररिस्ट स्क्वॉड भी तैनात है. भारतीय हाइ कमिशन से विदेश मंत्रालय का फासला सिर्फ 5 मिनट का है. सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच भारतीय हाइ कमिशन पहुंचाया गया. ‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, कुलभूषण की मां और पत्नी आज शाम 4 बजे भारत के लिए रवाना हो जाएंगे.बता दें कि पहले दोपहर 1 बजे के करीब जाधव की पत्नी और मां पाकिस्तान विदेश मंत्रालय कार्यालय में उनसे मुलाकात करने वाले थे लेकिन प्लान में कुछ बदलाव हुआ और दोनों को पहले भारतीय हाइ कमिशन ले जाया गया.