भारत की जीत के बाद मैदान पर लगी धोनी की पाठशाला, श्रीलंकाई बने स्टूडेंट

खबरें अभी तक। भारतीय खिलाड़ियों ने जहां एक ओर श्रीलंका के खिलाड़ियों को अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए मैच में जीत हांसिल करने के बाद क्रिसमस में जश्न मना रहे थे तो वही दूसरी ओर टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों की क्लास लगाई. मनीष पांडे (32), श्रेयस अय्यर (30) के बाद दिनेश कार्तिक (नाबाद 18) और महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 16) के बीच छठे विकेट के लिए हुई 31 रन की अविजित साझेदारी के दम पर मेजबान भारत ने श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में रविवार को 5 विकेट से हराकर 3 मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया.

मैच के बाद धोनी ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों की क्लास लगाते हुए दिखाई दिए। उन्होंने क्‍या कहा, यह साफ नहीं हुआ मगर कमेंटेटर्स ने कहा कि वह ‘अकिला धनंजय जैसे युवा श्रीलंकाई खिलाड़‍ियों से कह रहे हैं कि परेशान होने की बात नहीं। अभी युवा हो, आगे बहुत लंबा करियर है। स्किल्‍स पर ध्‍यान दो और अपना खेल बेहतर करो।’

बता दें कि भारत ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका  कह रहे हैं कि परेशान होने की बात नहीं। अभी युवा हो, आगे बहुत लंबा करियर है। स्किल्‍स पर ध्‍यान दो और अपना खेल बेहतर करो।’को 7 विकेट पर 135 रन पर रोकने के बाद मनीष पांडे (32), श्रेयस अय्यर (30) के बाद दिनेश कार्तिक (नाबाद 18) और महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 16) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया और सीरीज में 3-0 की क्लीन स्वीप कर ली। भारत ने इस तरह साल का अंत 3-0 से क्लीन स्वीप के रूप में कर लिया है।   भारत की इस साल यह नौंवी ट्वंटी-20 जीत है और उसने पाकिस्तान के इस साल 8 ट्वंटी-20 मैच जीतने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। भारत ने श्रीलंका को टेस्ट में 1-0 से और वनडे में 2-1 से हराया था।