खजियार झील का होगा रखरखाव, सरकार खर्च करेंगी एक करोड़ रुपये

खबरें अभी तक। विश्व के पर्यटन मानचित्र पर अपनी अलग पहचान रखने वाले खजियार झील के सरंक्षण के लिए एक करोड़ रूपये खर्च करने का फैसला किया है। जल्द ही इस योजना पर काम भी शुरू हो जाएगा। पर्यावरण विभाग खजियार झील को संरक्षित करने के लिए विशेषज्ञों की मदद लेगा।

हालांकि पहले भी सिकुड़ती जा रही खजियार को बचाने के लिए कुछ कार्य किया गया है, लेकिन इस पर अधिक ध्यान नहीं दिया गया। आलम ये है कि एक दफा फिर से इसमें गाद भर गई है। जानकारी के अनुसार  प्रदेश के साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग ने इसे लेकर एक अध्ययन भी किया है। जिसकी रिपोर्ट में खजियार झील में बढ़ रही गाद और पशुओं के गोबर आदि का बढ़ना है।