सीजेएम कोर्ट के बाबू ने की महिला से रेप की कोशिश

खबरें अभी तक। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशाम्बी में महिलाएं बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। कहीं बेटियों के साथ दिन दहाड़े दरिंदगी की वारदात सामने आती है तो कहीं पर महिलाओं को हवस का शिकार बनाया जाता है। जिले की कानून व्यवस्था का आलम यह है कि बढ़ते घिनौने अपराधों को रोकने में कौशाम्बी पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। अभी हाल ही में कोखराज थाना इलाके के भरवारी कस्बे में इक मासूम के साथ हुई दरिंदगी की वारदात के मामले में पुलिस की कार्यवाई पूरी भी नहीं कर सकी कि फिर से एक लाचार महिला की आबरू लूटने की नापाक कोशिश की गई है। भरवारी कस्बे के एक अस्पताल की कैम्पस में अपने दो बच्चों व दिव्यांग पति के साथ रह रही पीड़ित महिला अस्पताल की नर्स है। उसका आरोप है कि उस वक्त पड़ोसी हैवान ने उसे दबोच लिया।

जब वह बिजली कट जाने के बाद भीषण गर्मी में पास के कुंए की चबूतरे पर बैठी थी। इस दौरान पड़ोसी युवक ने बल पूर्वक उसे अपने हवस का शिकार बनाना चाहा, लेकिन महिला की चीख सुनकर आस पास के लोग बाहर निकले तो आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार गया। घटना के बाद पीड़ित महिला भरवारी पुलिस चौकी पहुंची, जहां पुलिस ने आरोपी युवक को भी बुलाया लेकिन बिना कोई कार्यवाही किये ही उसे छोड़ दिया। पीड़िता का यह भी कहना है कि आरोपी युवक सीजेएम कोर्ट में बाबू है, इस लिए पुलिस उसके रसूख के चलते उस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है । मामला मीडिया में आने के बाद एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि पीड़ित महिला के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, एसपी का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।