कन्नौज बना आंदोलन का गढ़, सरकारी कर्मचारियों के बाद अब किसान उतरें सड़कों पर

खबरें अभी तक। कन्नौज में आज कल आंदोलनों और धरना प्रदर्शन का दौर चल रहा है। जहां एक तरफ सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर है तो वही दूसरी तरफ मौसम की मार से बेहाल किसान भी सड़कों पर उतर आए है किसानों की बढ़ती हुई समस्याओं को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन ने भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंच कर धरना दिया और अपनी बदहाली को लेकर जिलाधिकारी महोदय को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा ।

किसान मुख्य रूप से सरकारी समर्थन मूल्य को वैधानिक दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे थे वहीं सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए सरकार के विरोध में जमकर नारे बाजी की। और कहा कि किसानों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश नहीं की जाएगी। अगर सरकार जल्द नहीं मानी तो सड़कों से संसद तक आंदोलन किये जाएंगे।