हिमाचल कैबिनेट की हुई बैठक, 200 डॉक्टर्स की भर्ती को मंजूरी

खबरें अभी तक। सोमवार को हिमाचल कैबिनेट की बैठक हुई…जिसमें एमबीबीएस चिकित्सकों के 200 पद और स्टाफ नर्सों के 714 पद भरने को मंजूरी दी गई। सरकार के इस कदम से प्रदेश में चिकित्सिय सेवाएं बढ़ाने में मदद मिलेगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ने की। बैठक मे सेब-आम विक्रेताओं को निराशा हाथ लगी।

इनके दाम में 50 पैसे प्रतिकिलो की बढ़ोत्तरी की गई। मण्डी जिला के राजकीय महाविद्यालय सराज में विज्ञान संकाय की कक्षाओं को शुरू करन के लिए पदों के भर्ती भी जाएगी। इसके अलावा मंत्रिमण्डल ने चम्बा जिला के पांगी के अपोलो हॉस्पिटलज इन्टरप्राइजिज लिमिटेड के माध्यम से टैली-मेडिसन सेवाएं आरम्भ करने को स्वीकृति प्रदान की।

साथ ही मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिले के थुनाग और करसोग की तर्ज पर कुल्लू जिले के बंजार में आवश्यक पदों के सृजन एवं वाहन सहित अग्निशमन चॉकी खोलने को स्वीकृति प्रदान