सीएम ने केंद्रीय गृहमंत्री को लिखा पत्र, सीएम ने गृहमंत्री से की मांग

खबरें अभी तक। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा व पंजाब की संयुक्त राजधानी चण्डीगढ़ के साथ लगते हरियाणा के शहर पंचकूला और पंजाब के शहर एसएएस नगर मोहाली के विकास और प्रभावी तालमेल के लिए वैधानिक रूप से सशक्त प्राधिकरण सृजित करने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को पंजाब के मुख्यमंत्री औऱ चण्डीगढ़ यू.टी. के प्रशासक के साथ भी सांझा किया है। मुख्यमंत्री ने चण्डीगढ़ के साथ लगते हरियाणा के शहर पंचकूला और पंजाब के शहर एसएएस नगर मोहाली के विकास और प्रभावी तालमेल हेतु एक वैधानिक प्राधिकरण या बोर्ड सृजित करने पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड अधिनियम, 1985 और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण अधिनियम, 2017 समस्त ट्राई-सिटी क्षेत्र के संतुलित विकास के साथ-साथ त्वरित व सतत विजन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शुरूआती बिंदुओं को आधुनिक ढांचे के साथ मुहैया करवा सकता है।

उन्होंने कहा कि यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि इस कार्य के लिए केन्द्र सरकार की पर्याप्त वित्तीय सहायता की भी आवश्यकता होगी।