महिला ने पेश की मिसाल, खेतीबाड़ी कर पालती है परिवार का पेट

खबरें अभी तक। अंबाला के मुलाना में अधोई गाँव की एक लड़की ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सार्थक अर्थ सिद्ध करते हुए पूरे क्षेत्र में अपनी और अपने परिवार की एक अलग पहचान बनाई है. पूरे इलाके में लेडी किसान के रूप में पहचानी जाने वाली अमरजीत कौर खुद खेत में अकेले फसल बोने से लेकर उसके तैयार होने के बाद फसल को काटकर खुद मंडी में बेच कर भी आती है.

पिता के अचानक बीमार हो जाने के चलते और बड़े भाई की पढ़ाई को सुचारू रखने के लिए अमरजीत को ऐसा करना पड़ा. आज अमरजीत की वजह से ही उसका बड़ा भाई सरकारी नौकरी में है और उसकी शादी भी उसने ही अपनी मेहनत से करवाई है. आज अमरजीत से इलाके के लोग कब कौन सी और कैसे फसल बीजनी है इसकी जानकारी लेने आते हैं ..आपको बता दें कि अमरजीत ने मास्टर्स की डीग्री भी की हुई है .