सिद्धार्थ नगर के लोगों का बेहतर चिकित्सीय सुविधा का सपना होगा धरातल पर, बीजेपी सरकार की बड़ी सौगात

खबरें अभी तक। उत्तर प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार ने सिद्धार्थ नगर जिले को एक बड़ी सौगात दी है। यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा का सपना अब धरातल पर आने जा रहा है। स्थानीय सांसद जगदंबिका पाल और भाजपा के पांचों विधायकों के अथक प्रयास से जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का सपना पूरा हो रहा है। प्रदेश सरकार के जनपद मुख्यालय पर 27 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने के बाद केंद्र सरकार ने 50 करोड़ रुपए की पहली किस्त भी मुक्त कर दी है। पैसा अवमुक्त होने के बाद स्थानीय सांसद जगदंबिका पाल ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि सिद्धार्थनगर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना उनका सपना था जो अब पूरा हो रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 31 दिसंबर को उन्होंने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ जनपद में मेडिकल कॉलेज की मांग की थी और सिर्फ 6 महीने में ही घोषणा के बाद धन अवमुक्त होना सरकार की इस मंशा की तरफ इशारा करता है कि सरकार लोगों और क्षेत्र के विकास के लिए कितनी संकल्पित है उन्होंने केंद्र और प्रदेश की सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना जनपद के विकास में मील का पत्थर साबित होगा ।उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज बनने के बाद जनपद में चिकित्सा व्यवस्था की जो कमी थी वह भी पूरी होगी।