एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से पिस्टल के चार कारतूस मिलने से मचा हड़कंप

खबरें अभी तक। गोरखपुर एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से पिस्टल के चार कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया है। यात्री के बैग से तलाशी के दौरान चार कारतूस मिले हैं। वहीं सुरक्षाकर्मियों ने यात्री को बैग समेत हिरासत में लिया है। जिसके बाद यात्री को कैंट पुलिस के हवाले किया है। वहीं कैंट पुलिस यात्री को लेकर थाने ले आई है। जहां पूछताछ में यात्री ने बताया जा रहा है कि वह देवरिया जिले के रामपुर गांव का रहने वाला है । उसने अपना नाम सुधीर यादव बताया है। सुधीर के मुताबिक वह कल अपने लाइसेंसी पिस्टल को जमा करने के बाद आज परिवार के साथ दिल्ली जा रहा था। जहां उसे गुजरात के अहमदाबाद जाना था ।

सुधीर पेशे से खुद को अध्यापक बता रहा है। बापूनगर स्थित रघुनाथ हिंदी हॉयर सेकेन्डरी स्कूल में वह बतौर अध्यापक कार्यरत है। वहीं आज परिवार के साथ स्पाइस जेट की फ्लाइट से दिल्ली जा रहा था । इस दौरान उसके बैग से होलेस्टर में लगे चार कारतूस मिले है।  जिस पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हिरासत में लेकर कैंट पुलिस के हवाले किया है। यात्री सुधीर यादव के मुताबिक गलती से उसके बैग में पिस्टल के चार कारतूस आ गया है। फिलहाल कैंट पुलिस यात्री सुधीर यादव के बयानों की पुष्टि कर रही है। जबकि इस मामले में पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी कहने से अभी बच रहे हैं।