गोरखपुर: पेट्रोल पंप पर दो पक्षों में जमकर हुआ विवाद

ख़बरें अभी तक। गोरखपुर के एक पेट्रोल पंप पर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ है, मौके पर दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई. वहीं एक पक्ष के युवक ने मौके पर असलहा निकाला, जिससे पेट्रोल पंप पर हड़कंप मचा गया. हालांकि की पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने असलहाधारी युवक पर काबू पाया है. जबकि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने असलहाधारी दो युवकों को हिरासत में लिया है. दिलचस्प है कि पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में मारपीट की पूरी वारदात कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मौके पर एक पक्ष के युवक ने थूकने की बात को लेकर एतराज जताया है, वहीं बाइक पर सवार तीन युवकों को ये बात नागवार लगी, इतना ही नहीं बाइक से उतर कर युवक ने दूसरे पक्ष के युवक से मारपीट शुरू कर दिया.

हालांकि की मौके पर मौजूद पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने असलहाधारी दो युवकों को पकड़ा लिया, जिसे मौके पर पहुंची शाहपुर पुलिस के हवाले किया गया. गिरफ्त में आये युवक के पास से अवैध असलहा मिलने की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस अससहाधारी दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामला शाहपुर थाना के मेडिकल कॉलेज रोड स्थित पेट्रोल पंप का है. जहां शाम को पेट्रोल पंप पर दो पक्षों में मारपीट हुई, वहीं पंप मालिक ने घटना के बारे में बताया है कि दरअसल तेल भराने आये दो पक्षों में थूकने की बात को लेकर विवाद हुआ था. सीओ के मुताबिक बरामद पिस्टल मुंगरे की मेड होने के साथ ही अवैध भी है. इसके साथ ही इनके पास से जिंदा कारतूस भी मिला है. गिरफ्त में आये युवक की शिनाख्त अमित यादव और दूसरे की के तौर पर हुई है.