SHO पर पैसे लेकर आरोपियों को छोड़ने का मामला

ख़बरें अभी तक। सिरसा के डिंग थाना पुलिस स्टेशन के ​तत्कालीन ​एसएचओ परमजीत सिंह द्वारा पैसे लेकर आरोपियों को छोड़ने ​की शिकायत पर जांच करते हुए ​​पुलिस ने उसके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही इस मामले की जांच डी एस पी हेड कवाटर को सौंप दी गई है.​

दरअसल 8 महीने पहले सिरसा के तत्कालीन एसपी सिमरदीप सिंह को एक चिट्ठी मिली थी जिसमें तत्कालीन एस एच ओ परमजीत सिंह पर पैसे लेकर आरोपियों को छोड़ने की बात लिखी गई थी. एसपी ने इस मामले की जांच के लिए तत्कालीन डीएसपी अजय शर्मा को जिम्मा सौंपा. इस मामले में जांच के बाद परमजीत सिंह पर रिश्वत लेने का आरोप सही पाने पर पुलिस ने उसके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर लिया है. फ़िलहाल अब इस मामले की जांच डी एस पी हेडक्वाटर को सौंपी गई है.

​सिरसा के डीएसपी रविंद्र तोमर ने कहा कि पुलिस को एक गुमनाम चिट्ठी से शिकायत मिली थी कि डिंग थाना के पूर्व प्रभारी परमजीत सिंह ने आरोपियों को पैसे लेकर छोड़ दिया है जिसकी जांच की गई और पुलिस अधिकारी पर आरोप सही पाए गए. उन्होंने कहा कि एसपी के निर्देश पर आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. ​