टोहाना: नागरिक अस्पताल में फिर निकला सांप

ख़बरें अभी तक। टोहाना क्षेत्र में बारिश के मौसम में सांप निकलने का सिलसिला जारी है, जिसमें इस बार फिर से टोहाना के नागरिक अस्पताल में सांप निकला है यह सांप लगभग छ फीट लंबा है. यह नागरिक अस्पताल में महिला वार्ड के पीछे वाले क्षैत्र में झाडियों में देखा गया जिसके बाद इसकी सुचना वन्य विभाग को दी गई वन्य विभाग फतेहाबाद ने टोहाना में समाजिक कार्यकता गोपी को इसकी सुचना दी जिसने बाद उसे लगभग डेढ घण्टे की मसकत के बाद पकड़ा गया व इसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया.

वहीं स्वास्थ्य विभाग के एसएमओ डॉ.सतीश गर्ग ने नागरिक अस्पताल में प्रगांण में बार-बार निकल रहे सांप को लेकर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया उनका कहना था. इस बारे में डॉ.गोपी ने बताया कि यहां से पहले भी सांप पकड़े जा चुके है, बार-बार सांप मिलने का कारण यहां पर गन्दगी है पानी इक्कठा होता है इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को वन्य विभाग की और से लिखा जा चुका है परन्तु अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.