पीएम मोदी पहुंचे जयपुर, काले कपड़े वालों की आई शामत

खबरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र और राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने वाले लोगों से मिलने के लिए जयपुर पहुंचे हैं. वहीं राज्य भर से करीब सवा दो लाख सरकारी योजनाओं के लाभार्थी मोदी से सीधे संवाद करने के लिए जयपुर आए हुए हैं. मगर जो लोग भी काली पैंट, काला दुपट्टा, काली रुमाल, काली टोपी पहन कर आ गए थे उन्हें सभा में जाने से रोका दिया गया, ताकि कहीं कोई धरना प्रदर्शन न शुरू कर दे.

मोदी की सभा में काले कपड़े पहन कर आने वाले लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा. कोई काला रुमाल ले लिया था तो कोई काला मोजा पहन लिया था, कोई काला पैंट पहन लिया था तो कोई काली शर्ट. किसी ने काला मफलर लगा लिया था तो कोई काला दुपट्टा. मगर हर किसी के काले कपड़े को उतरवा दिए गए.

यहां तक कि पुरुषों की काली बनियान भी निकलवा दी गई. काला बुर्का पहनकर आने वाली मुस्लिम महिलाओं को भी लौटना पड़ा. जगह-जगह जहां पर भी मेटल डिटेक्टर लगे हुए हैं वहां काले कपड़ों का पहाड़ खड़ा हो गया है. सबसे ज्यादा मुश्किल तो उन्हें आई जो लोग काला पैंट और शर्ट पहन के आए हुए थे.