सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को समर्थन करते हुए बीजेपी के विधायक धरने पर बैठे

खबरें अभी तक। अलीगढ़ में 3 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन सफाई कर्मचारियों ने आज सुबह से अनिश्चितकालीन हड़ताल में तब्दील कर दिया है। जिसके चलते शहर में जगह-जगह कूड़े का अंबार देखने को मिल रहा है सफाई कर्मचारियों के इस अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार हड़ताल का समर्थन करते हुए बीजेपी के विधायक अनूप बाल्मीकि धरने पर बैठ गए।

दरअसल अलीगढ़ नगर निगम के नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल के निर्देश पर रविवार को नगर निगम में 21 नालों की सफाई का अभियान चलाया था। इसमें करीब 600 सफाई कर्मचारी लगाए गए लेकिन रविवार के अवकाश के होते हुए भी काम लेने के विरोध में कुछ सफाई कर्मियों ने विरोध शुरू कर दिया काम रुकवा दिया गया और सेनेटरी इंस्पेक्टर से मारपीट कर दी गई। सफाई कर्मियों ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर आयुक्त को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया तभी से सफाई कर्मी धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं ।

सफाई कर्मियों ने रैली निकालकर डीएम के नाम ज्ञापन दिया और मांगे ना मानने पर सफाई कर्मचारियों ने एक दिन पहले अर्धनग्न प्रदर्शन कर आज के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल घोषित कर दी थी जिसके बाद आज सुबह 6:00 बजे से ही सभी सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर धरने पर बैठ गए हैं । जिसका समर्थन करते हुए अलीगढ़ के खैर से बीजेपी विधायक अनूप वाल्मीकि भी धरने पर बैठ गए और उन्होंने कहा कि प्रशासन से उनकी बात हो गई है जिलाधिकारी और नगर आयुक्त से बात कर के रविवार का अवकाश जारी रखा जाएगा तो वहीं नगर निगम कर्मचारियों के नेता का कहना है कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो हड़ताल इसी तरह जारी रहेगी कहीं से भी कोई कार्य नहीं किया जाएगा जिसका जिम्मेदार नगर निगम प्रशासन होगा।