लॉ कमीशन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का बयान

खबरें अभी तक। देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने को लेकर बहस जारी है। सभी बड़े राजनीतिक दलों के साथ लॉ कमीशन पीएम मोदी के ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ योजना पर विचार-विमर्श करने जा रही है। लॉ कमीशन ने इस पर 7-8 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। पिछली बार इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। किसी भी राजनीतिक पार्टी ने चुनाव एक साथ करने पर लॉ कमीशन के कार्य पत्र का जवाब नहीं दिया था।

वहीं केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि बार-बार चुनाव होने के कारण जनता का काफी पैसा इस पर खर्च होता है। चुनाव के दौरान अधिकारियों की पोस्टिंग से शासन व्यवस्था भी प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि हमारा लोकतंत्र 70 साल पुराना है चुनावी प्रक्रिया में स्थिरता होनी चाहिए। लॉ कमीशन की सिफारिशों का इंतज़ार करना चाहिए।