चित्रकूट जिले में बेसिक शिक्षा का स्तर सुधारने की कवायद शुरु

ख़बरें अभी तक। जिलाधिकारी विशाख जी ने पढ़े चित्रकूट बढ़े चित्रकूट कार्यक्रम के तहत अभियान की शुरुआत की है. जिला अधिकारी ने प्रवेशोत्सव रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान नीति आयोग की टीम के साथ ही बांदा चित्रकूट सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा भी मौजूद रहे.

जिलाधिकारी विशाख जी ने बताया कि जिले में बेसिक शिक्षा की स्थित अच्छी नही है जिसका स्तर सुधारने के लिए एक नीति आयोग की टीम आयी है जो जिला प्रशासन के साथ मिलकर शिक्षा के स्तर को सुधारने की दिशा में काम करेंगे साथ ही जिला प्रशासन भी जन जागरूकता के कार्यक्रम चलाकर चित्रकूट पढ़े और चित्रकूट बढ़े कार्यक्रम के तहत अभियान शुरू किया गया है.

बेसिक शिक्षा के स्तर सुधार के लिए नीति आयोग की टीम ने भी डेरा डाल दिया है. टीम के सदस्य नफीस ने बताया कि यहां के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर शिक्षा के स्तर को कैसे सुधारा जाए उस पर कार्य किया जाएगा.