कुल्लू में अवैध निर्माण मामला, डीसी ने हाईकोर्ट में सौंपी रिपोर्ट

खबरें अभी तक। हिमाचल हाईकोर्ट ने कुल्लू जिले के कसोल में चल रहे अवैध होटलों के बारे में DC  ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कुल्लू की अवैध अतिक्रमण पर हाईकोर्ट के आदेश की पालना के लिए 3 टीमें बनाई गई हैं। हाईकोर्ट ने पिछले दिनों अपने आदेश में उन 48 होटल्स को तुरंत बंद करने के आदेश दिए थे जो कानून के उलट बने थे। अदालत को बताया गया कि कसोल, कतगला, छाला, जरी और तोश में स्थित 48 में से 38 होटलों को सील करने के लिए इन टीमों का गठन किया गया है।

अदालत को बताया गया कि इनमें से कुछ होटलों ने अवैध कब्जा भी किया हुआ है और शायद अवैध निर्माण भी किया गया है। अदालत ने डीसी कुल्लू को आदेश दिए कि वह नोडल अधिकारी के तौर पर कार्य करें और संबंधित विभागों के जरिए अवैध निर्माण और अवैध कब्जों को चिन्हित कर उन्हें तुरंत प्रभाव से हटाएं।