कैसे होगी पर्यावरण की सुरक्षा ? चंद पैसों के लिए काटे जा रहे पेड़

खबरें अभी तक। जहां एक ओर भारत सरकार और प्रदेश सरकार पर्यावरण को बचाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास कर रही है तो वहीं यूपी के उन्नाव जनपद में अलग-अलग स्थानों पर पेड़ों के ठेकेदार खुलेआम प्रतिबंधित पेड़ों पर आरा चला रहे हैं… बता दें कि कोर्ट और सरकार ने प्रदूषण के प्रकोप को कम करने के लिए पेड़ों के कटान पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगा रखा है. लेकिन इसके बावजूद उन्नाव जनपद में धड़ल्ले से कटान हो रहा है.

ये दृश्य थाना बारासगवर क्षेत्र के गांव अहिरौरा का है जहां हरे पेड़ों पर ठेकेदार, वन विभाग और पुलिस की मिलीभगत से दिनदहाड़े ही पेड़ों पर आरा चलाया जा रहा है. लेकिन इस पर प्रशासन मौनधारण किये हुए है।