SAMSUNG का S9 दे रहा डिस्काउंट के साथ कैशबैक की सुविधा,जानिए क्या है खास ऑफर्स

खबरें अभी तक। क्या आप सैमसंग का कोई लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए है एक खुशखबरी। साउथ कोरियन टेक जाएंट सैमसंग गैलेक्सी एस9 स्मार्टफोन पर कई डिस्काउंट और कैशबैक की सुविधा दे रहा है। बात दें कि गैलेक्सी एस9 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था जहां 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 57,900 रुपये है तो वहीं 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 61,900 रुपये जबकि 256 जीबी वाले स्टोरेज की कीमत 65,900 रुपये है।

सबसे पहले सैमसंग अपने गैलेक्सी एस9 के बेस वेरिएंट पर 5,000 रुपये का कैशबैक दे रहा है। वहीं अगर यूजर्स HDFC क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें अतिरिक्त 6,000 रुपये का और डिस्काउंट मिल सकता है। जबकि वो लोग जो अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करना चाहते हैं उन्हें अपने पुराने डिवाइस पर 33,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है.। हालांकि ये यूजर पर निर्भर करता है कि वो कौन सा डिवाइस एक्सचेंज करना चाहते हैं।

सभी ऑफर्स के एक समान होने के बाद भी इन दोनों वेरिएंट्स पर 6,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा। वहीं 0% EMI पर 128 जीबी वाले मॉडल को यूजर्स 5157.3 प्रति महीने की दर से खरीद सकते हैं तो वहीं 256 जीबी वाले मॉडल को 5490.92 रूपये की कीमत पर।

128 जीबी वाले वेरिएंट की अगर बात करें गैलेक्सी एस9+ 6000 रुपये के कैशबैक के साथ आता है। ये कैशबैक उन्हीं लोगों को मिलेगा जो HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स हैं। बता दें कि चेकआउट के समय यूजर्स को इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा जो 3000 रुपये का होगा। वहीं जो लोग अपने करेंट डिवाइस को एक्सचेंज करना चाहते हैं। उन्हें 33,000 रुपये की छूट मिल सकती है। बता दें कि कुछ मॉडल्स पर 6000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज वेल्यू मिल रहा है। जिसकी EMI 0% की दर से 5740.89 रुपये से शुरू हो रही है।