राहुल के अमेठी दौरे का आज दूसरा दिन, राहुल करेंगे किसान पंचायत

खबरें अभी तक। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज यहां वो किसान पंचायत करेंगे, जिसमें कई गावों के किसान हिस्सा लेंगे. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष किसानों को केंद्र की मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के बारे में बताएंगे. मोदी सरकार की ओर से किसानों के हित में फसल खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने के बावजूद राहुल गांधी इसके दूरगामी परिणामों के बारे में किसानों को समझाने की कोशिश करेंगे.

बता दें कि राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव में किसानों की समस्या, बेरोजगारी और मंहगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की योजना बनाई है. उनके इस दौरे को लोकसभा चुनाव की तैयारी माना जा रहा है… इस कड़ी में बुधवार को राहुल गांधी ने अमेठी में ‘शक्ति’ ऐप भी लॉन्च किया, जिसके जरिए कांग्रेस कार्यकर्ता सीधे पार्टी के बडे़ पदाधिकारियों तक अपनी बात पहुंचा पाएंगे.