नाहन में नियमों को दरकिनार कर काट दिए दर्जनों हरे भरे पेड़

ख़बरें अभी तक। आज इंसान कंक्रीट के जंगलों के निर्माण में इस तरह से खो गया है के उसे पर्यावरण को सुरक्षित रखना याद ही नहीं रहा है. ऐसा ही एक मामला नाहन में सामने आया है. नाहन स्थित ऐतिहासिक सैरगाह विला राऊंड में विजिलेंस विभाग के प्लाट बनाने के लिए दर्जनों हरे भरे पेड़ो को काट दिया है जबकि हिमाचल हाई कोर्ट ने इस पूरे क्षेत्र में किसी भी प्रकार से पेड़ों की कटाई ओर कंस्ट्रक्शन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है.

हैरानी तो इस बात को लेकर भी है कि नगरपालिका सब कुछ जानकर भी अनजान बनी हुई है. जबकि नगरपालिका द्वारा इस दिशा में शपथ पत्र भी माननीय हाई कोर्ट में दाखिल किया गया है बावजूद इसके बीते दिन प्लाट बनाने के लिए दर्जनो पेड़ों को काट दिया गया है. वहीं इन सबको देखकर पर्यावरण प्रेमी चिंतित है और इनका कहना हैं की ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लानी चाहिए.

इस पूरे मामले पर उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने कहा कि पर्यवारण सिमिति की ओर से मामला संज्ञान में आया है और नगरपालिका को प्लाट बनाने ओर पेड़ों को काटने पर पूरी तरह से रोक लगा कर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए है.