तेंदुए की खाल बरामद, खाल की कीमत 2 लाख रुपये

खबरें अभी तक। हिमाचल के परवाणू बार्डर पर मंगलवार रात एक स्कॉर्पियो गाड़ी में तेंदुए की सात फुट दो इंच लंबी खाल और पांच दांत बरामद करने में सफलता हासिल की है। खाल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो लाख से अधिक की बताई जा रही है। इस सिलसिले में  दो नेपाली मूल के लोगों से नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी रिश्ते में मामा भांजा है और जाबली के कोटी में ढाबा चलाते हैं।

पुलिस की प्राथमिक जांच में तेंदुए की खाल में गोली लगने व फंदा लगाकर मारने जैसे कोई निशान सामने नहीं आए हैं। पुलिस कयास लगा रही है कि इसे जहर देकर मारा गया होगा। तेंदुए की बेदाग खाल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऊंची कीमत मिलती है। इसी के लिए तेंदुए को चारे में जहर देकर अकसर मारा जाता है।