जमीन पर कब्जेदारी विवाद को लेकर सौंपा ज्ञापन

ख़बरें अभी तक। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र पुरवा गांव में तीन दिन पूर्व जमीन पर कब्जेदारी को लेकर हुए विवाद के बाद ग्रामीणों के साथ हुई मार पीट की घटना को लेकर तेज नारायण पांडे ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पीड़ितों को साथ लेकर जिलाधिकारी फैजाबाद डॉ. अनिल कुमार पाठक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मनोज कुमार से मुलाक़ात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और इस सम्बन्ध में ज्ञापन भी सौंपा.

तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि अयोध्या के खाले पुरवा में फैजाबाद के प्रशासन द्वारा घर जलाया गया जिसमे 70 वर्षीय महिला, 18 वर्षीय युवती अन्य लोग मारा गया है. वहीं खाले पुरवा में 70 वर्षो से रह रहे लोगो का मकान उजड़ा जा रहा है. इस सरकार में सभी प्रशानिक तंत्र अब सिर्फ लूट खसोट में लगे हुए है,और पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी लेकिन अभी तक इस पूरे प्रकरण में सिर्फ बयानबाजी का दौर जारी है और जिनके घर में तोड़फोड़ हुई और जिन्हें पीटा गया उन्हें अभी तक कोई मदद नहीं मिली है, और उन्ही के दबाव में इस पूरी कार्रवाई का आरोप है.