आदित्य चौटाला का इनेलो पर वार, प्रोपेगेंडा की राजनीति कर रही है इनेलो

खबरें अभी तक। सिरसा में एक प्रेस वार्ता के दौरान चौधरी देवी लाल के पौत्र आदित्य देवीलाल चौटाला ने इनेलो पार्टी पर जमकर वार किए. आदित्य ने कहा कि इनेलो आज प्रोपेगेंडा की राजनीति कर रही है. और अपना अस्तित्व बचाने के लिए कुछ भी कर सकती है. आज बाबा भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा को खंडित किया गया है तो कल चुनावों के चलते ये देवी लाल की प्रतिमा को भी खंडित कर सकते हैं.

गौरतलब है कि सिरसा के डबवाली क्षेत्र के गांव गोरीवाला के चौक में लगी बाबा साहेब की प्रतिमा के हाथ को खंडित किया गया था, जिसे लेकर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया. इस पर आदित्य चौटाला ने कहा कि तीनों युवक इनेलो से संबंधित हैं और तो और एक युवक तो अपने आप को इनसो का सिरसा का प्रधान बताता है।

उन्होंने इस मामले को लेकर इनेलो पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इनेलो एक तरफ तो बीएसपी से समझौता करती है और दूसरी तरफ वोटों के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है, इसलिए इनेलो को चाहिए कि वो अपने इस कृत्य के लिए बीएसपी से माफ़ी मांगे।