पहले दिन ही ‘टाइगर जिंदा है’ ने विदेश में तो कमाई के झंडे गाढ़ दिए

खबरें अभी तक। सुपरस्टार सलमान खान और कटरीना कैफ की ‘टाइगर जिंदा है’ ने विदेश में तो कमाई के झंडे गाढ़ दिए हैं. पहले दिन की कमाई के आंकड़े बाहर आए हैं जो काफी अच्छे हैं.

यूएई में इसने कमाल की ओपनिंग हासिल की. गुरुवार को फिल्म वहां रिलीज हुई थी और पहले दिन इसने 6.08 करोड़ रुपए कमाए. कुवैत में इसे बैन किया गया है. वहां इसे पहले दिन कम से कम 1.50 करोड़ रुपए तो मिलते ही.

ऑस्ट्रेलिया में यह पहले ही दिन 7वीं पोजिशन पर पहुंची। 1.01 करोड़ रुपए इसे वहां हासिल हुए. न्यूजीलैंड में चौथी पोजिशन पर इसने डेब्यू किया और करीब 40 लाख रुपए कमाए.

बता दे कि भारत में शुक्रवार को ये फिल्म रिलीज हुई. टिकट खिड़की पर बुकिंग तीन दिन पहले से शुरू हो चुकी थी, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि टिकट एेन वक्त तक मिल रहे थे. यानी हाउसफुल के बोर्ड कम ही जगह बाहर निकले. पहले दिन की कमाई 30 करोड़ से ऊपर रहने वाली है. सोमवार को क्रिसमस की छुट्टी होने से इसे चार दिन लंबा वीकेंड मिल रहा है.

लाइफ टाइम कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा भी देख सकती है, बशर्ते इसे अच्छे रिव्यू मिलें तो. आने वाले दो हफ्ते तक कोई खास फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है इसलिए इसे कमाने का भरपूर मौका मिलने वाला है.

अरसे बाद लोग अपने प्रिय सितारे को ‘दबंग’ अंदाज में यानी खूब मार-कूट करता हुआ देखेंगे. 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ की ये सीक्वल अपने हिट गाने ‘स्वैग से करेंगे सबका स्वागत’ की सफलता का भी फायदा उठाएगी.

इस बार इस फ्रेंचाइज में एक्शन को जोर है. बता दें कि इसके ट्रेलर को दो दिन तक लगभग सात लाख व्यूज हर घंटे मिले. इसके ट्रेलर में भी खूब एक्शन और सलमान खान के दो धांसू डायलॉग हैं. इस बार सलमान खान का मिशन है आतंकियों के कब्जे से भारतीय नर्सों को आजाद कराना। साथ में कटरीना भी है.

जब इसका थीम म्यूजिक टीजर जारी हुआ था तो चर्चा शुरू हो गई कि ये किस थीम के ज्यादा करीब है. कुछ लोग इसे ‘मिशन इम्पॉसिबल’ की कॉपी कह रहे हैं तो कुछ इसे बॉन्ड थीम से प्रेरित भी बता रहे हैं.