एसपी ट्रैफिक ने पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई

ख़बरें अभी तक। अलीगढ़ में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए लगाए गए कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही बरतने पर एसपी ट्रैफिक ने 55 ट्रैफिक सिपाहियों पर विभागीय दंडनात्मक कार्रवाई की है, एसपी ट्रैफिक के अनुसार निरीक्षण के दौरान कुछ कर्मचारी ड्यूटी से गैरहाजिर मिले और कुछ फोन पर बात करते हुए पाए गए, इसके चलते कार्रवाई का निर्माण लिया गया, कुछ होमगार्ड्स के वेतन काटने के निर्देश दिए गए है.

एसपी ट्रेफिक अजीजुल हक ने बताया कि ट्रैफिक कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते उन्होंने औचक निरीक्षण किया, इस दौरान 55 कर्मचारी 15 होमगार्ड लापरवाही बरतते हुए पाए गए, चौराहों से 16 पुलिस कर्मी गायब मिले थे, वहीं 30 फोन पर बातें व घूमते हुए पाए गये, जिस पर एसपी ट्रैफिक ने गैरहाजिर 16 पुलिस कर्मियों का वेतन काटने के निर्देश दिए, साथ ही लापरवाही पर 30 कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी कि अगर फिर से ड्यूटी के दौरान लापरवाही की शिकायत मिली तो वेतन काट दिया जाएगा, इसके अलावा 9 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को आर्थिक शारिरिक रूप से दंडित किया है,15 होमगार्ड के वेतन काटने के लिए होमगार्ड कमांडेंट को पत्र लिखा है.