सड़कों पर पड़े गढ्ढों से हो रहीं हैं दुर्घटनाएं, प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध

खबरें अभी तक। सलूणी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला बैरा सिउल पावर स्टेशन सुरगानी। जिन्हें पैसों की इतनी कमी हो गयी की सड़कों पर खड्डे भी नहीं भरे जा रहें। सुरगानी एनएचपीसी की सड़कों पर सुरगानी से बडोह तक इतने खड्डे पढ़े हैं कि लोगों की गाड़ियों का नुकसान हो रहा है और लोगों को सड़क में आने जाने की बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जब वाहन सड़कों पर चलते हैं तो कई गाड़ियों का नुकसान हो जाता है। खडों के कारण और जब बारिश होती है तो बारिश का पानी इतना ज्यादा ही बढ़ जाता है कि कई बार बाइक चालक की दुर्घटना भी हुई है और कई बार चालकों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जैसे चालकों को पानी से भी भीगना पड़ता है और चालकों के कपड़े खराब हो जाते हैं लोगों की एनएचपीसी से मांग जल्द भरे जायें सड़क में गड्ढे ताकि बारिश का पानी सड़कों में ना रुके।

वहीं दूसरी और स्थानीय चालक का कहना है कि कई बार जब हम गाड़ियां लेकर जाते हैं तो खड्डों से हमारी गाड़ियों का बहुत नुकसान होता है और जब बारिश होती है तो बारिश का पानी सड़कों में इतना ज्यादा इकट्ठा हो जाता है कि कहीं बाहर पानी गाड़ी में जाने से हमारी गाड़ियां बंद हो जाती है और जब हम बाइक लेकर जाते हैं। तो हमारे कपड़े पूरे भीग जाते हैं जिससे हमें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एनएचपीसी के पास पैसों की कमी होने से एनएचपीसी विभाग सड़कों पर पड़े खंडों के ऊपर ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके चलते यहां की स्थानीय लोगों को और हम चालकों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए एनएचपीसी विभाग से मांग है कि जल्द से जल्द इस सड़कों पर खड्डे भर दिया जाए ताकि लोगों की गाड़ियों का नुकसान ना हो।