शिक्षा विभाग के आदेशों की उड़ी धज्जियां, अध्यापक कर रहे है मोबाइल का प्रयोग

खबरें अभी तक। प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की ओर से मोबाईल के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई हुई है लेकिन अध्यापक शिक्षा विभाग के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे है, जब खबरें अभी तक की टीम ने सरकारी स्कूलों का दौरा किया तो स्कूलों में अध्यापक और हैडमास्टर की ओर से मोबाईल का प्रयोग करते देखे गए और कुछ अध्यापक कैमरो को देखकर मोबाईल छिपाते नजर आए जब इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी जाटूसाना नसीब सिंह से पूछा गया तो वे कैमार बंद करने की नसीहत देने लगे और कहा कि बैठ कर बात कर लो।

मामला क्या है इसके साथ-साथ उन्होने माईक आई.डी छीनने का प्रयास भी किया। लेकिन जब संवाददाता ने उनसे मोबाईल प्रयोग पर जवाब मांगा तो उन्होने कहा कि सभी स्कूल हैडमास्टरो से सर्टिफिकेट लिया जायेगा कि कोई भी अध्यापक स्कूल में मोबाईल का प्रयोग ना करे।