केन्द्रीय कानून मंत्री की लेट लतीफी से नाराज मीडिया ने छोड़ा कार्यक्रम

खबरें अभी तक। ढाई घण्टे देरी से पहुंचने पर नाराज़ मीडिया ने छोड़ा कार्यक्रम केन्द्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने होटल से करना है इन्क्यूबेशन सेंटर के भवन का शिलान्यास। इलैक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी व कानून एवं न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने शिमला में इन्क्यूबेशन सेंटर के भवन का शिलान्यास करना है। लेकिन वह नहीं पहुंच पाए है। शिमला के मैहली में बनने वाले इस केन्द्र का शिलान्यास शिमला के आलीशान मरीना होटल से किया जा रहा है। इससे पहले केन्द्रीय मन्त्री को चंडीगढ़ से सीएम के चोपर से शिमला अनाडेल लाया गया। अब सवाल यही उठता है कि यदि इस इन्क्यूबेशन सेंटर के भवन का शिलान्यास ऑनलाइन होटल से ही करना था। ये तो दिल्ली से भी किया जा सकता था। फिर इतना खर्च एवम तामझाम क्यों? उनके देरी पर आने से नाराज़ मीडिया के कुछ लोग भी कार्यक्रम छोड़कर चले गए।

बहरहाल एसटीपीआई शिमला में स्थापित किए जा रहे इस इन्क्यूबेशन सेंटर में 14,000 वर्ग फ़ीट बिल्ट अप स्पेस, अत्याधुनिक नेटवर्क ऑपरेशन सेन्टर व आधुनिक प्लग एंड प्ले एवम रॉ इन्क्यूबेशन जैसे सुविधाएं होंगी। इसमें आईटी, आईटीईएस, ईएसडीएम, इकाइयों द्वारा संसाधन केन्द्र के रूप में उपयोग की जाएंगी। जिसके द्वारा हाई स्पीड डेटा संचार व सॉफ्टवेर एवम अन्य सेवाओं के लिए जरूरी है दी जाएंगी। जिससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोज़गार के अवसर पैदा होंगे।