गंगा की सफाई को लेकर पिछले चार साल में क्या किया?

ख़बरें अभी तक। दिल्ली: केंद्र सरकार ने गंगा की सफाई को लेकर पिछले चार साल में क्या किया, इस सवाल का जवाब जानने के लिए जब एक आरटीआई अर्जी डाली गई तो सरकार की ओर से जवाब मिला कि हमें नहीं पता कि गंगा अब तक कितनी साफ हुई है. आरटीआई कार्यकर्ता और पर्यावरणविद विक्रम तोगड़े कहते हैं कि आरटीआई के तहत यह ब्योरा मांगा गया था कि अब तक गंगा की कितनी सफाई हुई है, लेकिन सरकार इसका कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं करा पाई. हाल ही में एक आरटीआई अर्जी से खुलासा हुआ कि सरकार गंगा की सफाई पर अब तक 3,800 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

ऐसे में सवाल उठता है कि जमीनी स्तर पर सफाई कहां-कहां हुई. इतनी बड़ी रकम कहां-कहां और किन मदों में खर्च हुई. गंगा की सफाई को लेकर अभियान चला रहीं कार्यकर्ता जयंती ने सरकार से कहा कि गंगा की सफाई का बिगुल बजाए एक अरसा हो गया है, लेकिन सरकार ने सफाई के नाम पर कुछ घाट चमका दिए हैं, लेकिन सरकार के पास क्या गंगा के घटते जलस्तर पर कोई जवाब है. गंगा में जमी गाद को हटाने के लिए सरकार कर क्या रही है, वह कहती हैं कि सरकार ने 2020 तक 80 फीसदी गंगा साफ करने का लक्ष्य रखा है, लेकिन अभी तक कितनी साफ हुई है, इसका कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है.