40 स्कूल असुरक्षित घोषित, हिमाचल सरकार का फैसला

खबरें अभी तक। हिमाचल सरकार ने प्रदेश के 40 सरकारी स्कूल भवनों को असुरक्षित घोषित कर दिया है। इन स्कूलों को सुरक्षा और पढ़ाई के लिए बेहतर नहीं मानते हुए सरकार ने शिक्षा विभाग को नए स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार राज्य में लगभग 300 से ज्यादा ऐसे स्कूल है, जहां पर निर्माण कार्य और स्कूल के भवन नहीं है। कई स्थानों में भवन निर्माण का कार्य चला हुआ है।

सरकार ने असुरक्षित किए हुए स्कूलों को बंद करने और शिक्षा विभाग को अन्य विकल्प ढूंढने के बारे में कहा है। असुरक्षित किए गए स्कूल सभी जिलों में हैं, ज्यादातर इन स्कूलों में पहाड़ी क्षेत्रों के स्कूल शामिल हैं। अधिकतर जिलों के स्कूलों में छात्रों को बैठने के लिए भवन ही नहीं है तो कई जगह बारिश के दौरान छत से पानी टपकता है।