शिमला के लिए आज ऐतिहासिक दिन, आईटी पार्क का होगा शिलान्यस

खबरें अभी तक। शिमला के लिए आज एतिहासिक दिन है। मैहली में आज केंद्रीयकेंद्रीय सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद आईटी पार्क शिलान्यस करेंगे। आईटी पार्क के लिए केंद्र सरकार 29 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।शिमला के साथ लगते मैहली में आईटी पार्क का निर्माण किया जाना है। हिमाचल में दो आईटी पार्क केंद्र सरकार ने मंजूर कर रखे हैं, जिनमें से एक शिमला और एक कांगड़ा में स्थापित होना है।

राजधानी शिमला के मैहली और कांगड़ा के गगल में इसके लिए जमीन चिन्हित की जा चुकी है। जल्द ही इसके निर्माण के लिए औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। आईटी मंत्री डा. रामलाल मार्कंडय ने इस मामले में रविशंकर प्रसाद से चर्चा की थी, जिन्होंने शिमला में शिलान्यास का समय दिया। उसके मुताबिक वह शिमला पहुंचेंगे, जहां एक समारोह भी रखा गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भीइस मौके पर मौजूद रहेंगे।