जनमंच कार्यक्रम का आयोजन, 4 हजार से अधिक शिकायतों की सुनवाई

खबरें अभी तक। हिमाचल में रविवार को आयोजित दूसरे जनमंच कार्यक्रम में चार हजार से अधिक मामलों की सुनवाई के लिए आए. जिनमें से 2 हजार 129 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। बाकि बचे मामलों का तेजी से निपटारा करने के निर्देश दिए गए हैं। सबसे अधिक 1 हजार 400 मामले सिरमौर से आए.

जिन्में से 1063 का निपटारा कर दिया गया। यहां पर कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने जनमंच की अध्यक्षता की। 220 मामले मंडी जिले से आए. जिनमें से 150 को मौके पर निपटार कर दिया गया।  किन्नौर के पूह में आयोजित जनमंच में वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने 108 की सुनवाई की। पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भटियात में कुल 341 मामलों में 96 का निपटारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रविवार को आयोजित जनमंच कार्यक्रम की सफलता पर संतोष व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के साथ-साथ सरकार को फीडबैक प्रदान करने का बेहतर माध्यम साबित हुआ है। लोगों की आकाक्षांओं व अपेक्षाओं के अनुसार सरकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों को तैयार करने और उनमें सुधार लाने में इससे सहायता मिलेगी।