अब आपके महंगे स्मार्टफोन्स की सेफ्टी के लिए आ रहा है Air bag!

खबरें अभी तक।  आजकल यूजर्स बहुत महंगे महंगे स्मार्टफोन यूस करते हैं। कई तरह के ऐसे स्मार्टफोन आ रहे हैं जिनमें नए तरह के फीचर्स दिए जा रहे हैं जो एक फोन को हाईटेक फोन बनाती है। लेकिन इन फीचर्स में जिस एक फीचर की कमी लोगों को सबसे ज्यादा खल रही है वो ये है कि स्मार्टफोन के गिरने के बाद लोग क्या करें और अपने फोन के कैसे बचाएं। इसके लिए जर्मनी का एक छात्र ऐसा उपाय लेकर आया है जिससे सभी अपना फोन बचा सकते हैं। फिलिप फ्रेंजेल नाम के छात्र ने एक ऐसा मोबाइल एयरबैग बनाया जो आपके फोन के गिरते ही ये सेंस कर लेगा और आपके फोन को बचा लेगा।

जर्मनी के आलेन यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र फ्रेंजेल ने मेकाट्रॉनिक्स की तरफ से मोबाइल एयरबैग के लिए अवार्ड भी जीता है। बता दें कि इस एयरबैग को अगले महीने किकस्टार्टर के जरिए लॉन्च किया जा सकता है।

बता दें कि इस प्रोडक्ट को एक स्पेशल डिजाइन के साथ बनाया गया है जो कई लोगों के महंगे मोबाइल फोन को गिरने और टूटने बचाएगा। इस प्रोडक्ट के आने के बाद एक बात तो तय है कि मोबाइल फोन अब नीचे गिरने के बाद नहीं टूटेंगे।