पूर्व विधायक के भाई पर लोगों ने लगाया अवैध खनन करने का आरोप

खबरें अभी तक। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के अंदरोला गांव की खंड में अवैध खनन जोरों पर है अवैध खनन कोई और नहीं बल्कि नालागढ़ के पूर्व विधायक के भाई द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीणों ने पूर्व विधायक के भाई पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने भूमि को समतल करवाने की लीज की आड़ में यह अवैध खनन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन अंदरोला खंड में 3 जेसीबी मशीनें और एक दर्जन के करीब टिप्पर लगाकर अवैध खनन किया जा रहा है। यह अवैध खनन बीते 3 दिनों से लगातार दिनदहाड़े चल रहा है। जिसमें 1000 से ज्यादा टिप्पर प्रदेश की बेशकीमती खनन सामग्री को अभी तक बेचा जा चुका है।

ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने इस अवैध खनन के गोरखधंधे के बारे में स्थानीय प्रशासन, पुलिस को इस बारे में सूचना देकर मौके पर बुलाया लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक खनन कारोबारियों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। जिसको लेकर लोगों में खासा रोष देखा जा रहा है लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि अवैध कारोबार पूर्व विधायक की शैह पर हो रहा है और उन्होंने सरकार व प्रशासन को चेतावनी देकर कहा है कि अगर इस अवैध खनन को जल्दी नहीं रोका गया तो वह कोर्ट में जायेगें।