आईजी हरदीप सिंह दून ने किया महिला थाना झज्जर का निरीक्षण

ख़बरें अभी तक। हरियाणा सशस्त्र पुलिस बल मधुबन( करनाल ) के पुलिस महानिरीक्षक हरदीप सिंह दून आईपीएस द्वारा शनिवार को महिला थाना झज्जर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. जिससे महिला थाने के लगते सीआईए स्टाफ व सिटी चौकी में खलबली मच गई.

उन्होंने थाने की बिल्डिंग, तमाम रिकार्ड, सीसीटीएनएस एवं कम्प्यूटर कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला थाना में स्थित मैस तथा थाना परिसर में साफ सफाई व स्वच्छता को सराहनीय बताया. निरीक्षण के दौरान महिला थाना का रिकार्ड दुरुस्त व संतोषजनक पाया गया. शिकायती एवं मालखाना रजिस्टर को भी चैक किया गया. थाने में आई शिकायतों एवं उनको निपटाने के संबंध में पूछताछ के बाद शिकायतों के तत्काल निस्तारण के आदेश दिए गए. आईजी हरदीप सिंह दुन ने पुलिस अधिकारियों को महिला विरुद्ध अपराधों को नियंत्रित करने व महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए.

साथ ही तमाम अपराधियों का रिकार्ड तैयार कर उन्हें ऑनलाइन अपडेट करवाने के निर्देश दिए. पुलिस महानिरिक्षक हरदीप सिंह दून ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री बलजीत सिंह संधू के दिशा निर्देशानुसार आज पूरे हरियाणा में स्थित सभी महिला पुलिस थाना परिसरों का पुलिस के उच्च अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान महिला थाना में क्या-क्या कमियां है और क्या क्या सुधार किया जा सकता है इस संबंध में विस्तार से चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक श्री पंकज नैन के नेतृत्व में झज्जर पुलिस बहुत अच्छा कार्य कर रही है. पुलिस अधीक्षक श्री पंकज नैन के नेतृत्व में स्थानीय स्तर की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से कार्य कर रही हैं.

उन्होंने जल्द ही चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा रेड लाइट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनात कर दिए जाएंगे. झज्जर पहुंचने पर पुलिस महानिरिक्षक श्री हरदीप सिंह दुन का पुलिस अधीक्षक श्री पंकज नैन, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन तथा महिला थाना की उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती भारती डबास ने स्वागत किया.

महिला थाना पहुंचने पर पुलिस महानिरिक्षक श्री हरदीप सिंह दुन व पुलिस अधीक्षक श्री पंकज नैन द्वारा पौधारोपण करके पर्यावरण सुरक्षा व स्वच्छता का संदेश भी दिया गया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री पंकज नैन , सहायक पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ,डीएसपी श्रीमती भारती डबास , महिला थाना प्रबंधक निरीक्षक सीमा कुमारी समेत थाने के तमाम मुलाजिम मौजूद रहे.