ज़िन्दगी देने वाला डॉक्टर बना मौत का सौदागर

खबरें अभी तक। प्रदेश में यह कोई नई घटना नहीं है की जन्दगी देने वाला डॉक्टर मौत का सौदागर बन जाता हैं। आज बिना डिग्री फर्जी डॉक्टरों का जिले में भरमार है। कहि न कहीं इस खेल में प्रशासन भी जिम्मेदार है। ताजा मामला सिद्धार्थ नगर के मिश्रोलिया थाना अंतर्गत चेतिया बाजार टोला लोनिया डीह निवासी विदेशी की लड़की की शादी जिसका नाम नीलम पत्नी दिलीप चौहान मूल निवासी गोल्हौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तकियवा में हुई। जोकि अपने बच्चे के साथ चेतिया लोनियाडीह अपने मायके आई थीl  बच्चे के गाल पर फुंशी का इलाज हेतु चेतिया बाजार स्थित डॉक्टर दिनेश मौर्या के यहां बुधवार को लगभग 12 बजे लेकर गई। जहां गलत इंजेक्शन लगाने से डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की जान चली गईl

बच्चे का नाम अनमोल उम्र 3 साल नीलम अपने मायके अपने भतीजे के मुंडन में आई थीl सोमवार को मुंडन था इसी दौरान बच्चे की हल्की-फुल्की तबीयत खराब होने से नजदीक में प्राइवेट डॉक्टर के यहां इलाज कराने पहुंची। जहां इंजेक्शन लगाने के बाद बच्चे की तत्काल मृत्यु हो गई और मामला पुलिस तक पहुंच गया और पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज मुकदमा पंजीकृत कर डॉक्टर की तलाश जारी है।