मोदी सरकार के “हर घर बिजली योजना” की खुली पोल

खबरें अभी तक। एक ओर तो मोदी सरकार हर घर में बिजली पहुंचाने के बारे में लाख दावे करते नजर आ रही है। मगर वहीं जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां हो रही है। ताजा मामला पांवटा साहिब के डोबरी सालवाला पंचायत का है जहां एक व्यक्ति जिसका नाम कल्याण सिंह है। वह बिजली विभाग के 2 महीने से चक्कर काट रहा है। मगर विभाग उसका मीटर नहीं लगा रहा है इस बारे में कल्याण सिंह ने बताया कि जो कागजों की फॉर्मेलिटी यहां पर रहने वाले सब लोग पूरी करते हैं। मैं भी उन सभी फॉरमेलटी को पूरा करता हूं मगर स्थाई निवासी होने के बावजूद भी उसका बिजली का मीटर नहीं लगाया जा रहा है।

जबकि बाहर से आने वाले लोगों के मीटर लगा दिए गए हैं वहीं इस बारे में कल्याण सिंह ने विद्युत विभाग से आरटीआई के जरिए सूचना मांगी तो उसमें भी विद्युत विभाग ने साफ जवाब नहीं दिया कल्याण सिंह ने गुहार लगाई है कि उसे भी बिजली का कनेक्शन मुहैया कराया जाए।