मनु भाकर ने जर्मनी में फहराया परचम, गोल्ड मेडल पर लगाया निशाना

ख़बरें अभी तक। झज्जर की बेटी मनु भाकर ने एक बार फिर जर्मनी में देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. यहां पर मनु भाकर ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. मनु भाकर ने 10 मीटर वूमन एयर पिस्टल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इस प्रतियोगिता में मनु भाकर ने 242.5 अंक जुटाए, जबकि चीन की खिलाड़ी ने 236.9 अंक ही जुटा पाई. इस जीत के बाद मनु भाकर ने अपने ही बनाए हुए रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है. इससे पहले जूनियर में मनु भाकर ने 237.5 का रिकॉर्ड बनाया था. मनु की इस उपलिब्ध पर पूरा गांव व जिला पूरी तरह से गदगद है. जिला प्रशासन की तरफ उपायुक्त सोनल गोयल द्वारा से भी मनु को बधाई दी.

बता दें कि मनु झज्जर के गौरिया गांव की रहने वाली है. मनू का जन्म 18 फरवरी 2002 में हुआ था. मनू ने चौथी कक्षा से ही बाक्सिंग से अपने कैरियर की शुरूआत की थी. उसके बाद मनू की रूचि स्केटिंग में बनी, इसके बाद मनू ने फिर से मुक्केबाजी में हाथ आजमाए, लेकिन भागय को कुछ और ही मंजूर था। मनू ने 23 अप्रेल 2016 से शुटिंग की प्रेक्टिीस शुरू की. जिसके बाद से ही मनू आगे बढ़ती चली गई. मनु ने कॉमनवेल्थ खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल में अपने से ज्यादा सीनियर हिना सिद्धु को हराते हुये स्वर्ण पदक हासिल किया था. इससे पहले आस्ट्रेलियां में हुये जूनियर विश्व कप शूटिंग में मनु ने तीन गोल्ड और एक रजत पदक हासिल किया था. उसके बाद मैक्सिको में हुई आईएसएसएफ षूटिंग वल्र्ड कप में भी मनु ने दो स्वर्ण पदक हासिल किये थे. साल 2017 में मनु ने नेषनल गेम्स में 9 गोल्ड सहित कुल 15 पदक हासिल किये थे. वहीं इस साल मनु ने कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीता था. वहीं अब एक बार फिर से मनु ने देश का नाम विदेशी धरती पर चमकाया है.