मुर्गा मीट की दुकानों पर छापा, विभाग ने 8 दुकाने की सील

ख़बरें अभी तक। बिजनौर: खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जब अचानक मुर्गा मीट की दुकानों पर छापा मारा तो उनमें अफरा तफरी का माहौल बन गया, जिसके तहत लगभग 8 दुकान विभाग द्वारा सील कर दी गई, जिसके बाद चिकन विक्रेताओं में हड़कम्प मच गया तो वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामवीर सिंह ने बताया कि मीट विक्रेताओं को गत 26 मई को विभाग द्वारा नोटिस जारी कर आगाह कर दिया गया था कि सभी अपना लाईसेंस बनवा लें साथ ही अपनी दुकानों में भी साफ सफाई आदि का विशेष ध्यान रखे.

उसके बाद भी इन सभी मीट विक्रेताओं द्वारा सभी मानक ताक पर रख कर खुलेआम गन्दगी के साथ मीट बेचा जा रहा था तो वहीं सीज हुई दुकान स्वामियों ने बताया कि हमने जहां लाइसेंस आदि के लिए अप्लाई कर रखा है तो वहीं विभाग द्वारा बताए सभी सफाई आदि के मानक पूरे होने के बावजूद हमारी रोज़ी रोटी आज यूं छीन ली गयी. साथ ही पीड़ित दुकानदारों व आम लोगों ने बताया कि बाल्मीकि बस्ती में जो जानवर का मीट खुलेआम गन्दगी और बीमारियों के साथ बेचा जा रहा है उनको क्यों नज़रंदाज़ किया जा रहा है.