भिवानी में मानसून की तेज बारिश से बिगड़ा शहर का स्वरुप

ख़बरें अभी तक। भिवानी में मानसून की पहली बारिश ने दस्तक दी. बारिश में लोगों ने भी खूब मजा लिया और कहा कि बारिश ने गर्मी से निजात दिला दिया है. लेकिन पानी की निकासी न होने से शहर की समस्या भी बढ़ी है. कई स्थानों पर जल भराव होने से लोग काफी परेशान नजर आए. बारिश से पूरे शहर में पानी पानी कर दिया, पहली बारिश में लोगों ने भी खूब आनंद लिया और कहा कि इस बारिश से गर्मी से निजात मिली है. लोगों का कहना है कि आज बारिश से बहुत मजा आ रहा है बड़ी खुशी भी उन्हें आज महसूस हो रही है. शहरवासियों का कहना है कि इस गर्मी से आज पूर्ण निजात जरुर मिल गई है. इस बारिश से जहां तरफ गर्म मौसम से निजात मिली है तो वहीं दूसरी तरफ भिवानी शहर में कई स्थानों पर जल भराव की भी समस्या सामने आई है. कुछ भी हो पर इस बारिश से तेज गर्मी से जो पारा आसमान पर था वह एक दम निचे भी गिरा है.

लेकिन पानी की शहर से निकासी न होने से लोगों का पारा बढ़ने लगा है. क्योंकि इस जल भराव ने सरकार व जिला प्रसाशन के जल भराव व बाढ़ नियंत्रण जैसे सभी दावे फेल कर दिए है. एक सप्ताह पहले प्रसाशन ने शहर का दौरा कर जायजा भी लिया था पर मानसून की इस पहली बारिश ने सभी प्रबन्धों को पिछले वर्ष की तरह तार तार कर दिया. इस बारिश से एक चेतावनी भी मिल गई है कि यदि आगे बारिश तेज आई तो बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है.