स्ट्रीट लाईटों न होने से लोगों अंधेरे में खा रहें ठोकरें

खबरें अभी तक। जिला कांगड़ा के अन्तर्गत ज्वाली कस्बे में स्ट्रीट लाईटों की सुविधा न होने से लोग पिछले काफी समय से अंधेरे में ठोकरें खा रहे हैं। लेकिन राजनेता आजतक इस समस्या को हल करने में नाकाम रहे हैं। जिससे ज्वाली में बाजार के साथ हर गली में शाम ढलते ही अंधेरा फैल जाता है लोग मोबाईल की रोशनी के सहारे आते जाते है। लोगों का कहना है कि करीब 2वर्ष पूर्व ज्वाली को नगरपालिका के अधीन कर दिया था तब लोगों को इस इलाके में स्टीट लाईटें की सुविधा मिलने की उम्मीद बंधी थी। उसके बाद लाईटें लगाने की योजना भी बनी लेकिन अभी तक स्टीट लाईटें नहीं लग पाई हैं।

लोगों का कहना है कि पूर्व पंचायत ने ज्वाली में कुछ सोलर लाईटें लगाई गई थी। उनकी बैटरियां चोरी होने तथा कईयों के खराब होने से वह लोगों के लिए सफेद हाथी सिद्ध हो रही है। इस बारे नगर पालिका के वाईस चैयरमैन तिलक राज का कहना है कि ज्वाली नगर पंचायत में 50 स्टीट लाईट की योजना बनाई गई है। लेकिन नगर पंचायत के अधिकारियों व स्टीट लाईट लगाने वाली फर्म के बीच एग्रीमेंट न होने से यह योजना लंबित पड़ी है। नगर पंचायत की आगामी मीटिंग में यह मुददा उठाया जाएगा।