सीएम सिटी में पहली बारिश के साथ ही आया भ्रष्टाचार का सैलाब

खबरें अभी तक। सीएम योगी और पीएम मोदी की आमद से पहले शहर बरसात के पानी में डूब गया शहर के बाहरी इलाकों के साथ ही व्यापारिक स्थल साहबगंज मंडी, गीताप्रेस रोड, घंटाघर, घोष कंपनी, रेती रोड, कोतवाली रोड, नखास देवरिया रोड सिंघड़िया ,मुंसी प्रेम चन्द पार्क,धर्मशाला बाजार समेत अन्य इलाक़े पूरी तरह से पानी में डूब गए और यहां दुकानों व गोदामों में पानी भर जाने के कारण तमाम व्यवसाइयों को लाखों का नुकसान सहना पड़ा।

सफाई के नाम पर लाखों करोड़ों खर्च करने वाले नगर निगम का नाले नालियों की तल्ली झार सफाई का दावा हवा-हवाई साबित हुआ। यहां तक कि इस जलजमाव से जिलाधिकारी कार्यालय से लगायत जिला अस्पताल समेत तमाम सरकारी आवास व कार्यालय जलमग्न नज़र आ रहे हैं। कुल मिलाकर जिम्मेदार अधिकारियों की अदूर दर्शिता से योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद जलजमाव मुक्त शहर के उम्मीदों भरे नारे ने मौसम की इस पहली बरसात डूबकर दम तोड़ दिया।