नारकंडा: कार दुर्घटना में पांच युवाओं की दर्दनाक मौत

ख़बरें अभी तक। नारकंडा: शिमला ज़िला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नारकंडा के निकट बतनाल में कार दुर्घटना में पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, मारे गए युवाओं में चार जाहू डीम ननखड़ी और एक कुमारसैन का बताया जा रहा है. दुर्घटना मंगलवार रात करीब पौने नौ बजे हुई. मारे गए युवकों में जेऊ राम पुत्र चेरुराम उम्र 24 वर्ष गांव जाहु डिम डाकघर ननखड़ी, बालकृष्ण पुत्र प्रताप सिंह उम्र 23 वर्ष गांव जाहु डीम, अंशुल पुत्र जगदीश श्याम  गांव जाहू डीम, हैप्पी उर्फ हैरी पुत्र गोवर्धन दास उम्र 18 वर्ष गांव जाहू डीम ननखड़ी, राहुल पुत्र रमेश चंद गांव डमाड़ी कुमारसैन निवासी शामिल है.

पुलिस के अनुसार कार नंबर एचपी 06 ए 8775 नारकंडा बागी मार्ग पर नारकंडा से 10 करीब  किलोमीटर दूर बतनाल के समीप गहरी खाई में जा गिरी. कार में चालक समेत पांच युवा सवार थे,जिन की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार विकट स्थान पर गहरी खाई में जा गिरी, स्थानीय लोगों और पुलिस काफी मशक्त के बाद शवों तक पहुंच पाई. दुर्घटना में मारे गए युवाओं के शवों को नारकंडा और कुमारसैन पुलिस टीम, फायर टीम,  निकालने में लगी है. घटना की जानकारी मिलते ही एस एच ओ, एस डी एम् मोके पर पहुंच और राहत कार्यो में जुट गए है. एस एच ओ कुमारसैन सन्नी गुलेरिया ने दुर्घटना की पुष्टि की है, दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.